कैसी यह देर लगाई दुर्गे हे मात मेरी हे मात मेरी

Menu भजन गंगा ×Bhajan Ganga प्रथम पन्ना home कृष्ण भजन krishna bhajans शिव भजन shiv bhajans हनुमान भजन hanuman bhajans साईं भजन sai bhajans जैन भजन jain bhajans दुर्गा भजन durga bhajans गणेश भजन ganesh bhajans राम भजन raam bhajans गुरुदेव भजन gurudev bhajans विविध भजन miscellaneous bhajans विष्णु भजन vishnu bhajans बाबा बालक नाथ भजन baba balak nath bhajans देश भक्ति भजन patriotic bhajans खाटू श्याम भजन khatu shaym bhajans रानी सती दादी भजन rani sati dadi bhajans बावा लाल दयाल भजन bawa lal dayal bhajans शनि देव भजन shani dev bhajans आज का भजन bhajan of the day भजन जोड़ें add bhajans Get it on Google Play कैसी यह देर लगाई दुर्गे हे मात मेरी हे मात मेरी कैसी यह देर लगाई दुर्गे, हे मात मेरी हे मात मेरी। भव सागर में घिरा पड़ा हूँ, काम आदि गृह में घिरा पड़ा हूँ। मोह आदि जाल में जकड़ा पड़ा हूँ। हे मात मेरी हे मात मेरी॥ ना मुझ में बल है, ना मुझ में विद्या, ना मुझ ने भक्ति ना मुझ में शक्ति। शरण तुम्हारी गिरा पड़ा हूँ, हे मात मेरी हे मात मेरी॥ ना कोई मेरा कुटुम्भ साथी, ना ही मेरा शरीर साथी। आप ही उभारो पकड़ के बाहें, हे मात मेरी हे मात मेरी॥ चरण कमल की नौका बना कर, मैं पार हूँगा ख़ुशी मना कर। यम दूतों को मार भगा कर, हे मात मेरी हे मात मेरी॥ सदा ही तेरे गुणों को गाऊं, सदा ही तेरे सरूप को धयाऊं। नित प्रति तेरे गुणों को गाऊं, हे मात मेरी हे मात मेरी॥ ना मैं किसी का ना कोई मेरा, छाया है चारो तरफ अँधेरा। पकड़ के ज्योति दिखा दो रास्ता, हे मात मेरी हे मात मेरी॥ शरण पड़े हैं हम तुम्हारी, करो यह नैया पार हमारी। कैसी यह देरी लगाई है दुर्गे, हे मात मेरी हे मात मेरी॥

Comments

Popular posts from this blog

आरती: माँ दुर्गा, माँ काली

नवरात्रि सप्तमी- माँ कालरात्रि माता का दिन

क्षमा करो अपराध, शरण माँ आया हूँ